बेगूसराय: बेगूसराय से आत्महत्या की कोशिश करने एक का एक वीडियो सामने आया है जहां एक महिला ने खुदकुशी करने के इरादे से Train के आगे छलांग लगा दी। महिला की Train के आगे कूदने के बाद ट्रेन के ड्राईवर ने सुझबुझ का परिचय देते इमरजेंसी ब्रेक लगा कर उसकी जान बचा ली। मामला बेगूसराय के बखरी का है जान एक महिला सलौना रेलवे स्टेशन के समीप सलौना ढाला के समीप एक महिला ने आत्महत्या की नियत से Train के आगे छलांग लगा दी। हालांकि इस घटना में महिला को कुछ चोट जरुर आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – Kanhaiya की ‘पलायन रोको’ यात्रा के समापन में शामिल होने पटना पहुंचे सचिन पायलट, कहा ‘हमारा मुद्दा…’

बताया जा रहा है कि सलौना रेलवे स्टेशन के समीप सलौना ढाला के पास एक महिला ट्रेन एक आगे कूद गई। महिला के कूदने के तुरंत बाद ट्रेन के ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकी लेकिन तब तक महिला ट्रेन के नीचे चली गई जिससे उसे हलकी चोट आई। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महिला के जिस वक्त ट्रेन के आगे कूदी उसके हाथ में आधार कार्ड था जिससे यह पता चला कि वह बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की रहने वाली है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Congress कर रही बिहार के स्किल्ड लोगों की बेइज्जती, पलायन यात्रा पर NDA ने कहा ‘इतिहास…’
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट