Muzaffarpur -साहेबगंज थाना क्षेत्र के गेंदघर चौक के पास एक स्कार्पियों और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई.
जबकि महिला के पुत्र जलेश्वर यादव के साथ ही रामजी साह रितेश कुमार,सुरेश राय को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग पारु जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे कि इसी दौरान एक बाइक चालक को बचाने हेतु तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बोलेरो में टक्कर मार दी.