Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

YouTube देख किया महिला का ऑपरेशन, जच्चा बच्चा की मौत के बाद हंगामा

रोहतास: बिहार में कुछ दिन पहले यूट्यूब वीडियो देख कर ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई भी की थी, एक बार फिर बिहार में ऐसा ही मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देख कर एक महिला का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने जम कर बवाल किया वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर अस्पताल को सील कर दिया और आरोपी डॉक्टर की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है। घटना रोहतास के काराकाट गोड़ारी में स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है। बताया जा रहा है कि बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी ममता देवी को प्रसव के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देख कर महिला का ऑपरेशन कर दिया।

ऑपरेशन के बाद महिला और उसके नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा शुरू कर दिया वहीं अस्पताल संचालक और कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर अस्पताल को सील कर दिया है और आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Trigger दबाया और ‘ठांय’, पूर्व विधायक की पत्नी का फायरिंग करते वीडियो वायरल

Youtube Youtube Youtube

Youtube