Thursday, July 10, 2025

Latest News

Related Posts

सालों से बंद पड़ा सुलभ शौचालय बना लोगों के लिए सिरदर्द, सड़क किनारे शौच को मजबूर महिलाएं और मजदूर

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम ने आम जनता की सुविधा के लिए सालों पहले तैयार किया गया। सुलभ शौचालय आज भी बंद पड़ा है। सुलभ शौचालय के संचालन में लापरवाही के चलते स्थानीय लोग खासकर महिलाएं और दैनिक मजदूर खुले में शौच करने को मजबूर हैं।

शौचालय के बाहर लगे बोर्ड और पक्की दीवारें भले ही सरकारी योजनाओं की गवाही देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि निर्माण के बाद से यह सुविधा केंद्र एक दिन के लिए भी नियमित रूप से नहीं खुला। इतना ही नहीं, शौचालय में पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे यह उपयोग के लायक नहीं बन सका।

सड़क किनारे शौच करने को मजबूर: 

हम लगातार मांग करते आए हैं कि इस सुलभ शौचालय को चालू किया जाए। श्रीडूंगरी इलाके में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने आते हैं, महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। शौचालय बंद रहने से लोग सड़क किनारे शौच करते हैं जिससे बदबू फैलती है और स्वास्थ्य संकट बना रहता है।”

जनता की लगातार शिकायतें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं

स्थानीय लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद और नगर निगम कार्यालय में जाकर इस सुविधा केंद्र को चालू करने की मांग की, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी कहना है कि नगर निगम ने “सुविधा देने के नाम पर लोगों को ठगा है।”

सुलभ शौचालय – महत्वपूर्ण स्थान पर बनी बेकार सुविधा

जिस स्थान पर यह शौचालय बना है, वहां दिनभर पुरुष-महिलाएं काम के सिलसिले में आते-जाते हैं। ऐसे में यह केंद्र अगर चालू होता तो लोगों को शौच और स्नान की पर्याप्त सुविधा मिल सकती थी।