जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में पिछले 7 दिनों से चल रहे अग्रसेन जयंती का समापन हो गया है. समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी उपस्थित हुईं इस अवसर पर कई कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.
अंतिम दिन कार्यक्रम में अग्रवाल समाज ने युवा पीढ़ी को आगे आने का संदेश दिया. वही समाज की वैसे बेटियों व महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं. समाज के द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्किटेक्ट बिजनेसमैन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट : लाला जब़ी


