Shikaripada– शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआं में एक अवैध खदान में गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी.बताया जा रहा है मृतक मेथियस हेमरोम पत्थर खदान में मजदूर था. यह खदान पश्चिम बंगाल निवासी अपिल शेख, सुदीप चटर्जी , मोहन राय और हेमबरम और मिठुन खान द्वारा संचालित किया जा रहा है. सोमवार की सुबह मृतक मेथियस हेमरोम इसी खदान में काम करने गया था. लेकिन वह शाम को लौट कर नहीं आने पर परिजनों के द्वारा उसकी खोज शुरु हुई.
वहां जानकारी मिली की मृतक खदान में गिर जाने के कारण घायल हो गया है. खदान के संचालकों के द्वारा रामपुरहाट में उसका इलाज करवाया जा रहा है. परिजन जब वहां पहुंचे तो देखा मतियस की मौत हो चुकी है और खदान संचालक शव को ठिकाने के लगाने की फिराक में था.
मृतक का बेटा फुलोरा हेंब्रोम ने पिता की मौत के लिए खदान संचालकों पर कार्रवाई की मांग की. फुलोरा हेंब्रोम की शिकायत पर शिकारीपाड़ा थाने में धारा 304,201,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
रिपोर्ट- आशिष वर्णवाल
घने जंगल के बीच हो रहा था अवैध उत्खनन, विजिलेंस ने भरवाई खदान