Saturday, September 27, 2025

Related Posts

World Bank की सिंधु जल संधि मामले में दो टूक, कहा ‘भारत के फैसले….’

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत की तरफ से सिंधु जल समझौता रद्द करने के मामले में हस्तक्षेप करने से वर्ल्ड बैंक ने साफ शब्दों में मना कर दिया है। मामले में World Bank के अधक्ष अजय बंगा ने साफ शब्दों में कहा कि इस समझौता में World Bank की भूमिका महज मध्यस्थ की है इस वजह से हालिया गतिरोध को सुलझाने में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

मामले में एक अंग्रेजी न्यूज़ एजेंसी के साथ इंटरव्यू के दौरान World Bank के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि हमारी भूमिका केवल सुविधा प्रदान करने तक सीमित है। World Bank उस ट्रस्ट फण्ड के माध्यम से तटस्थ विशेषज्ञ या मध्यस्थता न्यायालय की नियुक्ति के लिए शुल्क भुगतान करता है जो संधि के समय स्थापित किया गया था। इसके अलावा हमारी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो इसे किसी देश द्वारा निलंबित करने से रोकता हो। यह उनका फैसला है कि वे क्या करते हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – हमारे पास पर्याप्त Fuel उपलब्ध, IOC ने कहा ‘हम पूरी तरह से…’

World Bank के इस बयान के बाद अब इस कयास पर पूर्ण विराम लग गया है जिसमें यह कहा जा रहा था कि World Bank सिंधु जल संधि रद्द करने के भारत के फैसले में हस्तक्षेप करेगा और दुबारा यह जल संधि लागू की जा सकती है। बता दें कि गुरुवार को ही विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भारत पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें-  Bihar के इस शिक्षक ने लिया है सैन्य प्रशिक्षण, ACS को पत्र लिख मांगी सैन्य अभियान में हिस्सा लेने की अनुमति…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe