पटना : क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 का आगाज हो चुका है। गुरुवार यानी पांच अक्टूबर को पिछले बार की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। इसी बीच बिहार से एक खबर है। बिहार सरकार के मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर भी वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है। पटना में तेजप्रताप यादव पटना के वीर कुवंर सिंह मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए। तेजप्रताप मैदान पर लंबे-लंबे छक्का मारते नजर आए। तेजप्रताप यादव ने चौके और छक्के की बरसात कर दी।
कुमार गौतम की रिपोर्ट