किसान आंदोलन के बीच पहलवान साक्षी मलिक की चेतावनी, ‘सरकार हमें दोबारा मजबूर न करें’

किसान आंदोलन के बीच पहलवान साक्षी मलिक की चेतावनी

दिल्ली. देश में एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो गया है। इस बीच महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है, हमें दोबारा आंदोलन के लिए मजबूर ना करे।

दरअसल, महिला पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द से जल्द भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘सरकार से निवेदन है, हमें दोबारा आंदोलन के लिए मजबूर ना करे।’

बता दें कि महिला पहलवान साक्षी मलिक समेत देश के नामचीन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल मोर्चा खोल दिया था। उस दौरान इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप भी लगया था।

Share with family and friends: