येलो अलर्ट जारी : कल राजधानी में हो सकती है बारिश, चलेगी तेज हवा

येलो अलर्ट जारी : कल राजधानी में हो सकती है बारिश, चलेगी तेज हवा

रांची: बीते 24 घंटे में संताल परगना और उत्तरी झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हुई लिट्टीपाड़ा में 21 मिमी,महेशपुर में 12 व जरमुंडी में नौ मिमी बारिश हुई.

इस दौरान हजारीबाग व चतरा में भी बारिश हुई.27 फरवरी को राजधानी रांची और आसपास के इलाके में गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.

इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजा बदला हुआ है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. बादल व बारिश के कारण दो दिनों में अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेसि की गिरावट हुई है.रविवार को भी रांची समेत राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि रहा. इसके अलावा राजधानी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा.

बीएयू के वैज्ञानिकों ने मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह दी है. राज्य में एक-दो दिनों में ओलावृष्टि की संभावना है. इससे खड़ी फसल गिर सकती है. फल भी गिर सकते हैं.

भारी वर्षा या ओलावृष्टि से सब्जियों की नर्सरी बचाने के लिए पॉलीथिन का करव लगा दें या पुआल से ढंक दें. वर्षा के बाद फसलों में यूरिया का छिड़काव करें. गेहूं में रतुआ रोग लग सकता है. इससे बचने के लिए फसल में डाइथेन एम-45 (2.5 ग्राम प्रति लीटर) की दर से छिड़काव करें.

Share with family and friends: