Sunday, August 3, 2025

Related Posts

महाकुंभ में Yogi कैबिनेट का यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर फोकस

डिजिटल डेस्क : महाकुंभ में Yogi कैबिनेट का यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर फोकस। महाकुंभ के मेला क्षेत्र में CM Yogi आदित्यनाथ की अगुवाई में शुरू यूपी कैबिनेट की विशेष बैठक में यूपी को एक ट्रिलयन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला बनाने पर पूरा फोकस है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई विकास परियोजनाओं पर मंथन जारी है।

इन परियोजनाओं संबंधी प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। इसी कड़ी में एक अहम बात यह सामने आई है कि यूपी के हर जिले में एक मेडिकल  कॉलेज अस्पताल संचालित करने के संकल्प जल्द पूरा करने पर है। इस संबंधी फैसले को अंतिम रूप देने की तैयारी है।

महाकुंभ कैबिनेट बैठक को लेकर बोले केशव प्रसाद मौर्य…

महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। 22 जनवरी अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन रामलला अपने जन्मस्थान में विराजमान हुए थे और आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। जिसकी जानकारी आपको बैठक के बाद आपको दी जाएगी। मंत्रिपरिषद मुख्यमंत्री के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे..।’

महाकुंभ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू।
महाकुंभ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विशेष कैबिनेट पर यह बोले…

महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की विशेष बैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘यहां पर प्रदेश की कैबिनेट और सारे मंत्रीमंडल के सदस्य आए हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं और उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ सभी संतों का मैं अभिनंदन करता हूं। आप सबके आने से प्रयागराज की महाकुंभ का अद्भूत वातावरण का निर्माण हुआ है। सभी कैबिनेट मंत्री स्नान करेंगे।’

इसी क्रम में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ‘…हमें खुशी है कि कुंभ का आयोजन इतने भव्य तरीके से हो रहा है। हम इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं। दुनिया भर से लोग कुंभ में आने के लिए उत्साहित हैं। आज यहां कैबिनेट की बैठक है, जिसके बाद हम पवित्र स्नान करेंगे…सीएम चाहते हैं कि राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित हों। इस पर आज प्रस्ताव आएगा। एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई फैसले लिए जाएंगे। कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है…’।

महाकुंभ में बुधवार को सीएम योगी का स्वागत करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
महाकुंभ में बुधवार को सीएम योगी का स्वागत करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

विशेष कैबिनेट के दौरान बोले मंत्री राजभर – सभी मंत्री एक साथ लगाएंगे गंगा जी में डुबकी…

महाकुंभ 2025 में आज यूपी सरकार द्वारा विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हमें कैबिनेट बैठक के बाद ही जानकारी दी जाएगी। उसके बाद सभी मंत्री एक साथ गंगा में डुबकी लगाने जाएंगे।” सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हरिद्वार दौरे पर उन्होंने कहा कि “गंगा तो वहां भी है, चाहे कोई हरिद्वार में नहाए या यहां (महाकुंभ में)… उसे वहां (हरिद्वार में) भी डुबकी नहीं लगानी चाहिए।’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe