Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

BJP को छोड़ जनसुराज का दामन थामा यूट्यूबर मनीष, चनपटिया से लड़ सकते हैं चुनाव

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़कर जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। जनसुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलवायी। खबर आ रही है कि बेतिया जिले के चनपटिया विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि मनीष कश्यप ने बीते महीने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले 25 अप्रैल 2024 को मनीष कश्यप ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। हालांकि, एक साल के भीतर ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया।

BJP को छोड़ जनसुराज का दामन थामा यूट्यूबर मनीष, चनपटिया से लड़ सकते हैं चुनाव

इस सीट चुनाव लड़ने की तैयारी?

जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा भी किया था। मनीष ने इस क्षेत्र में अपनी सक्रीयता को भी बढ़ा दिया है। प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़े : Live आकर मनीष कश्यप ने कहा- मैं अब नहीं हूं BJP में…