Saturday, July 12, 2025

Related Posts

अगले माह से 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का मिलेगा बिल

रांची: राज्य के ज्यादातर बिजली उपभोक्ता अब बिजली सब्सिडी के तहत 200 यूनिट तक मिलने वाली मुफ्त बिजली के दायरे में आएंगे।

इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को पहला बिल अगस्त माह में मिलेगा। जुलाई माह से इसे प्रभावी कर दिया गया है। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है। इसपर राज्य सरकार के खजाने पर हर माह 344.36 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

पूर्व में मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 200 यूनिट किया है। इस योजना के दायरे में वैसे ही बिजली उपभोक्ता आएंगे, जो मासिक 400 यूनिट अधिकतम तक बिजली की खपत करते हैं। इसे ज्यादा बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

राज्य में फिलहाल 4577616 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं।  इसमें 4144634 लाख बिजली उपभोक्ताओं की मासिल खपत 200 यूनिट अधिकतम तक है। रांची में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें लगभग 4.33 लाख उपभोक्ता हर महिना 200 यूनिट  तक बिजली का इस्तेमाल करते है।