नालंदा : नालंदा में किशोरी के साथ युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। गुस्साए परिजनों ने युवक के घर में घुसकर मारपीट की। दोनों तरफ से पुलिस को आवेदन दिया गया। नालंदा में मंगलवार को एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन में यह बात सामने आई है कि आरोपी के द्वारा मंगलवार को उसे अपने घर किसी सामान को दिखाने के बहाने बुलाया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की, यह बात वह अपने घर आकर परिजनों को बताई इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आक्रोशित परिजनों ने युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया। मारपीट की सूचना मिलने उपरांत पुलिस गांव पहुंची और युवक को इलाज के लिए देर रात बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंची।
इधर, युवक की पत्नी ने भी घर में घुसकर किशोरी के परिजनों के खिलाफ मारपीट एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी ने बताया कि उसके घर में पड़ोस के ही कुछ लोग जबरदस्ती घुस आए और उसके पति मुकेश कुमार को खोजते हुए लूटपाट करने लगे। छत पर उसके पति आराम कर रहे थे उनके साथ मारपीट कर दी। वे लोग अपनी बहन को खोज रहे थे। उसके घर में कोई लड़की नहीं आया थी। शोर शराबा होने के उपरांत बदमाश वहां से भाग खड़े हुए।
दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था एक पक्ष के द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगा आवेदन दिया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा मारपीट एवं लूटपाट के मामले में आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं युवक को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में ईलाज करवाया जा रहा है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट