हाजत में युवक ने लगायी फांसी

रांची: उत्पाद भवन की हाजत में फांसी लगाने से शनिवार को नितेश लोहरा नामक युवक की मौत हो गयी. नितेश को शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया था.

वह राजधानी की डंगरा टोली का रहनेवाला है. उत्पाद विभाग की टीम ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. शेष चार लोगों को फाइन जमा करने के बाद छोड़ दिया गया था, जबकि नितेश हाजत में बंद था.

शनिवार की शाम नितेश लोहरा हाजत में लगे हुक में फंदा बना लटक गया. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि हाजत में बने बाथरूम में नितेश ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. रांची के परिजन बोले यहां आया, तब क्या नितेश ठीक था सदर अस्पताल में शनिवार की देर शाम युवक नितेश की सहायक उत्पाद आयुक्त ने जांच के लिए उत्पाद विभाग के दो पदाधिकारियों के नेतृत्व में कमेटी गठित की है.

मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. नितेश के परिजन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से पूछ रहे थे कि जिस वक्त इमरजेंसी में नितेश को लाया गया था, क्या वह उस समय ठीक था.

सदर में उस वक्त ड्यूटी डॉक्टर के तौर पर डॉक्टर लक्ष्मीकांत साय तैनात थे. परिजन इस बात को लेकर विरोध कर रहे थे कि उन्हें जो जानकारी मिली है और डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ जो बता रहे हैं, उनमें परस्पर विरोध है. परिजनों का कहना था कि युवक की मौत पहले ही हो गयी थी.

हालांकि अस्पताल में तैनात मेडिकल कर्मियों का कहना था कि जब उसे यहां लाया गया था, तो उसकी नब्ज हल्की-हल्की चल रही थी. उसे सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया. इस क्रम में मौत हो गयी.

Share with family and friends: