रेवती रमण
पलामू: पड़वा मोड़ के पास रेलवे ट्रैक के निकट एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ था जिन की पहचान कर ली गई है
घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के लिए खोजबीन में जुट गई
बताते चलें कि इस घटना के पूर्व मृतक गुड्डू के फेसबुक अकाउंट से एक फोटो शेयर किया गया था जिसमें दोनों युवक युवती की तस्वीर साझा कर साथ मरने की बात कही गई थी | शव की पहचान चैनपुर थाना अंतर्गत चेडाबार निवासी गुड्डू सिंह और उसकी प्रेमिका चैनपुर थाना क्षेत्र की ही पतरिया गांव की रहने वाली पूजा कुमारी के रूप में हुई है
युवक ने सोशल मीडिया पर साझा की आत्महत्या करने की जानकारी
जानकारी के अनुसार युवती का चेड़ाबार गांव में ननिहाल था जहां के गुड्डू सिंह के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उनके शादी के अड़चने आ रही थी.
मृतक घटना से पहले 11 बजे रात्रि तक घर में था | तस्वीर साझा करते हुए उसने बरवाडीह में अपनी जान देने की बात लिखी थी जिसके बाद गांव के ही युवकों द्वारा जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे खोजने निकले सुबह विभिन्न माध्यमों से एक युवक युवती का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने की जानकारी मिलने पर उनके परिजन पहुंचे
पुलिस हर पहलू पर विचार करते हुए आगे बढ़ रही है जिस स्थिति में शव बरामद हुआ है उस से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है