मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

नालंदा : नालंदा जिले की इस वक्त की बड़ी खबर है। मूर्ति विसर्जन के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया जबकि एक अन्य को चाकू से वारकर जख्मी कर दिया है। घटना सोमवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा विगहा गांव निवासी रामाशीष पासवान के 23 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में किया गया है जबकि जख्मी खीरु विगहा के अवधेश प्रसाद है।

जख्मी अवधेश प्रसाद ने बताया कि खीरु विगहा गांव में स्थापित की गई मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए सोमवार की रात करीब नौ बजे लोहंडा जा रहे थे। तभी पूजा स्थल से महज कुछ दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास जैसे ही विसर्जन जुलूस पहुचा की पूर्व से घात लगाए हरबे हथियार से लैस दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने जुलूस को रोककर मारपीट करने लगे। जहां अवधेश प्रसाद को पहले चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। उसके बाद विसर्जन जुलूस के पीछे-पीछे स्कार्पियो से जा रहे मंटू कुमार गाड़ी से खींचकर उसके सिर में गोली मार दी। जहां मंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं गोली लगने के बाद भगदड़ मच गई। जुलूस में शामिल लोग प्रतिमा को छोड़ इधर-उधर भागने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों हवाई फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों के द्वारा घायल अवधेश प्रसाद को निजी क्लिनिक में ले जाकर भर्ती कराया। वही घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुची नगरनौसा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया। घटना का कारण स्पस्ट नही हो रहा है चर्चा है कि खीरु विगहा गांव के किशोरी गोप और अमीरक गोप के बीच आपसी विवाद पूर्व से चला आ रहा था। मृतक मंटू कुमार अमीरक गोप का पक्षधर था उसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस हर विंदुओ पर जांच करने में जुटी है।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: