Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

मंदिर और मस्जिद में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

बक्सर : मंदिर और मस्जित में चोरी करने वाले तीन चोर लाखों के आभूषणों व अन्य किमती समानों के साथ गिरफ्तार हुआ। साथ ही चोरी के समान खरीदने वाले दुकानदार भी बक्सर पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। क्षेत्र में पवित्र धार्मिक स्थलों पर चोरी कि घटना आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूरा मामला बक्सर जिले के बलिहार गांव का है यहा पर चोरों के आंतक से मंदिर और मस्जिद भी असुरक्षीत है। रविवार की शाम प्रेसवार्ता में डीएसपी डुमरांव अफॉक अंसारी ने बताया कि पूर्व में मस्जिदों में चोरी करने वाला चोर आज मंदिरों और स्कूलों में लाखों रुपए के आभूषण और अन्य समानों का चोरी किया।

उन्होने बताया कि इस घटना खुलासा तब हुआ जब गांव वाले चोरी की घटना का शोर शराबा किए तब जाकर पुलिस तत्परता दिखाते हुए चोरी का समान बेचते हुए चोर के साथ दो दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से मां दुर्गा का आभूषण, मुकुट, घंटा और अन्य समान भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों के गहन पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े : बक्सर में विद्युत विभाग कि लापरवाही आई सामने, करंट लगने से झुलसा कर्मी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

धीरज कुमार की रिपोर्ट