ट्रेन हादसे में युवक का पैर कटकर शरीर से हुआ अलग

बोकारोः जिले के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे में एक युवक जख्मी हो गया। ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक नीचे गिर गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक का दांया पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। जिसे जख्मी हालत में जीआरपी चंद्रपुरा ने इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर

जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि धनबाद एलएपी में चढ़ने के दौरान यह हादसा हुई है।

ये भी पढ़ें- सेंटर संचालिका ने महिला को बंधक बनाकर पीटा

घटना में जख्मी युवक का नाम प्रकाश राजपूत बताया जा रहा हैं। ट्रेन से गिरने के बाद युवक बेहोश हो गया। जिन्हें बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया है। वे कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जीआरपी घटना की पूरी जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।

Share with family and friends: