Friday, August 29, 2025

Related Posts

बोकारो में करंट से झुलसा युवक, मिस्त्री ने……

Bokaro- बोकारो औधोगिक क्षेत्र फेज तीन स्थित ब्रिलियंट आईटीआई के समीप बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान एक ठेका कर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल मजदूर का नाम कुलदीप टुडू बताया जा रहा है और वह चंदनकियारी का निवासी है।

ये भी पढ़ें-मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने वाला सख्स गिरफ्तार, 12 बाइक के साथ…… 

विभागीय लापरवाही के कारण घटी यह घटना

घटना के बाद संवेदक तथा सहयोगियों के द्वारा चास स्थित मुस्कान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल मजदूर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। उसने बताया कि सरकारी मिस्त्री अरविंद एक्का ठेका कर्मी मजदूरों के दल के साथ काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-Hazaribagh से पकड़ाया शराब का जखीरा, बिहार में……

मजदूरों को फीडर नंबर पांच पर काम करना था, लेकिन मिस्त्री अरविंद एक्का ने जाने-अंजाने में दो नंबर फीडर का ब्रेक डाउन करा कर, ठेका कर्मी को पांच नंबर फीडर पर चढ़ा दिया। इसी कंफ्यूजन के कारण युवक करंट की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गया।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe