मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने वाला सख्स गिरफ्तार, 12 बाइक के साथ……

मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने वाला सख्स गिरफ्तार, 12 बाइक के साथ......

धनबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सख्ती का परिणाम दिखने लगा है। जिले में इस सख्ती के कारण कई अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। इसी दौरान आज लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने एवं उनका बाइक हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उसका नाम सिराज शेख बताया जा रहा है और वह गोविंदपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके यहां से छापेमारी करते हुए एक दर्जन बाइक भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सिराज शेख किराए के मकान में रहकर वह सुदखोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।

बाइक गिरवी रखकर ब्याज में पैसे देता था शेख

घटना को सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर-निरसा पुलिस की संयुक SIT की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस टीम में DSP 01, SDPO निरसा, गोविंदपुर निरसा थानेदार, निरसा सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थे।

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद……

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अजित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शख्स की मजबूरी का फायदा उठाकर यह शख्स ब्याज पर पैसे दिया करता था और उसके आवाज में उसकी वाहन एवं अन्य सामग्री को गिरवी रख लिया करता था। वाहनों की कागजातों की जांच हो रही है और गिरफ्तार शख्स सिराज शेख उर्फ रेहान के खिलाफ़ सूदखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share with family and friends: