युवा RJD ने फूंका CM का पुतला, कहा ‘BPSC की परीक्षा…’

RJD

गया: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग बिहार में राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। मांग को लेकर गया में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। युवा राजद कार्यकर्ता गया के गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाल कर टावर चौक पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन पासवान ने कहा कि बीपीएससी जैसी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना हास्यास्पद है।

बीपीएससी की परीक्षा कदाचार मुक्त नहीं है तो अन्य परीक्षाओं का क्या होगा। बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया है और उनके समर्थन में छात्र राजद और युवा राजद के कार्यकर्त्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। हमलोगों की मांग है कि बीपीएससी की परीक्षा को अविलंब रद्द की जाये। बीपीएससी के विरोध में जो भी सामने आ रहे हैं सरकर उनके ऊपर दमनकारी अभियान चलाती है यह कहीं से भी सही नहीं है। छात्र राजद और युवा राजद इसकी तीखी निंदा करती है।

इस मौक़े पर युवा राजद जिला प्रवक्ता अविनाश यादव, युवा वरीय उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला प्रधान सचिव सह प्रवक्ता जुगनू यादव, हैप्पी यादव, मिराज भाई, नगर अध्यक्ष समीर यादव, छात्र राजद राजद जिलाध्यक्ष अभिषेक उर्फ राजा बाबु, रविन्द्र यादव AISF, मगध विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष संतोष यादव, बँटी यादव, सूचित यादव, सिकंदर पासवान, रवि चंद्र वंशी, डोभी प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, सुदामा यादव महसचिव युवा राजद, समाजसेवी अमित आर्यन, युवा शेरघाटी प्रखंड अनुज कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, प्रिंस कुमार, सुखेन्द्र कुमार, प्रमोद यादव, प्रदेश युवा नेता सौरव यादव समेत अन्य मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Patna: मुझे पुलिसकर्मी ने थप्पड़ नहीं मारा, PK ने कहा ‘जारी रहेगा हमारा सत्याग्रह…’

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

RJD RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: