हजारीबागः जिले के हीराबाग चौक पे स्थित कार्यालय में जेएमएम का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जेएमएम का हाथ थामा. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जेएमएम के दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा उपस्थित थे. फागू बेसरा ने कहा कि पूरे झारखंड में युवाओं का विश्वास जेएमएम में देखने को मिल रहा है. आज उसी का नतीजा है की हजारीबाग मुख्य संयोजक मंडली के अध्यक्ष संजीव वेदिया के नेतृत्व में लोग जेएमएम में शामिल हुए है. इसका नतीजा 2024 के विधानसभा और लोकसभा में देखने को मिलेगा. वहीं मुख्य संयोजक मंडली के अध्यक्ष संजीव वेदिया ने बताया कि आज युवा सुमन पांडे के नेतृत्व में जेएमएम का दामन थामा है. 2024 में लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे.
रिपोर्टः शशांक शेखर