सहरसा : कोडीन युक्त कफ सिरप – लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक्शन में है। बिहार में शराबबंदी के नियमों को सख्ती से पालन कराने हेतु अनवरत छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शराबबंदी कानून लागू होने के वावजूद शराब कारोबारी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले शराब कारोबारी ट्रक में तहखाना बनाकर शराब का खेप मंगाते थे। अब कोडीन युक्त कफ सिरप भी छोटी गाड़ी में तहखाना बनाकर मंगवाते हैं।
बीते मंगलवार की रात उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत कटहरिया टोला वार्ड नंबर-10 से 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप और एक टाटा मैजिक गाड़ी सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस संदर्भ में जानकारी दिया। जानकारी के अनुसार कारोबारी का नाम दिलीप कुमार है जो जिले के कहरा प्रखंड के कटहरिया टोला वार्ड नंबर-10 का रहने वाला बताया जा रहा है।
कोडीन युक्त कफ सिरप –
उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया टोला में एक टाटा मैजिक गाड़ी जिसका नंबर BR 50 GA7784 कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी किया जहां भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ एक टाटा मैजिक गाड़ी बरामद किया। साथ ही साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
वहीं प्रेसवार्ता के दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सघन छापामारी अभियान और वाहन जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में एक टाटा मैजिक गाड़ी जिसमें गुप्त तहखाना बना हुआ था। उसी में से भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कारोबारी को जिले के कहरा वार्ड नंबर 10 से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्ययालय में भेजा जा रहा है।
यह भी देखें : https://22scope.com
राजीव कुमार झा की रिपोर्ट