Bihar Jharkhand News

BJP MLA का विवादित बयान, कहा अंग्रेज के औलाद हैं राहुल गांधी

BJP MLA का विवादित बयान, कहा अंग्रेज के औलाद हैं राहुल गांधी
BJP MLA का विवादित बयान, कहा अंग्रेज के औलाद हैं राहुल गांधी
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

देश में कांग्रेस का अपना कानून है – नीरज कुमार बबलू

सहरसा : बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को अंग्रेज के औलाद बताया है. वहीं देश में इनका अपना कानून है भी नीरज कुमार बबलू ने कहा है.

विवादित बयान: नीरज कुमार बबलू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

दरअसल इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. देश विभिन्न राज्यों से यात्रा कर जम्मू-कश्मीर पहुंचे और वहां भी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन श्रीनगर के लाल चौक पर बिना टोपी पहने झंडा फहराए. इसी पर नीरज कुमार बबलू ने विवादास्पद बयान दिया. पूर्व वन पर्यावरण मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू सहरसा में अपने निजी आवास पर रविवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिना टोपी के झंडा फहराने पर निशाना साधते हुए मीडिया से कहा कि ये कांग्रेसियों का कल्चर है. देश में कांग्रेस पार्टी का अपना कानून चलता है. इनको देश के नियम कानून से कोई मतलब नहीं है.

राहुल गांधी ने बिना टोपी के फहराया झंडा

उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि ये अंग्रेज के औलाद हैं. कभी राहुल गांधी आलू से सोना निकालते हैं, कभी राहुल गांधी पार्लियामेंट में आंख मारते है, औऱ अब लाल चौक पर बिना टोपी पहने झंडा फहराये. इससे बड़ा दुःखद क्या हो सकता है. बिना मर्जी के जो मन में होगा उसी तरह देश चलाएंगे. यही इन कांग्रेसियों का कल्चर है. एक तरफ बिना टोपी के झंडा फहराते है और दूसरी तरफ पूरे देश को नसीहत देते रहते हैं.

विवादित बयान: श्रीनगर में राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा

रविवार दोपहर राहुल गांधी ने श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा फहराया. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में सुबह के चरण में वॉक करने के बाद दोपहर 12 बजे लाल चौक पहुंचे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और कई सीनियर कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. लाल चौक पर तिरंगा फहराने से पहले कांग्रेस नेताओं ने वंदे मातरम् गाया और फिर राहुल गांधी ने यहां तिरंगा फहराया. लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद राहुल गांधी यहां से तुरंत निकल गए. हालांकि यहां मौजूद कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता ने इसके बाद जमकर जश्न मनाया गया.

रिपोर्ट – राजीब झा

Recent Posts

Follow Us