बेगूसराय : छठ पूजा के अंतिम दिन बखरी थाना क्षेत्र के बागमती नदी में एक युवक डूब गया.
जिसे परिजनों ने इलाज के लिए बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.
जहां डॉक्टरों से रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में हीं युवक की मौत हो गई.
इससे नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा.
पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव के बागमती नदी की हैं.
घटना से आक्रोशित लोगों ने बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डीएसपी आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पीएचसी में लगे दो वाहन और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी.
बवाल को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की.
बागमती नदी में एक युवक डूब गया. : लोगों का आरोप था कि डूबने के बाद शकरपुरा निवासी नंदकिशोर रजक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,
लेकिन वह डॉक्टरों ने बिना देखे ही उसे रेफर कर दिया.
जिस वजह से उसे ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौत से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और जमकर बवाल किया.
इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए भीड़ ने जमकर रोड़ेबाजी की और बाद में तीन वाहनों में आग लगा दी.
इसके साथ डीएसपी आवास और पीएचसी के अंदर घुस कर लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की है.
हंगामे की सूचना पर आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है
रिपोर्ट : सुमित