करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने युवक को उठाकर सदर अस्पताल लाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि कन्हाई नगर निवासी सकिंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार घर से दूध लाने के लिए निकला था। इसी क्रम में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट मे आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष निरंजन सिंह ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कृष्णा कुमार बिहार पुलिस की परीक्षा भी दिया था लेकिन घर परिवार वालो के सपने को साकार नहीं कर पाया। इस घटना से कन्हाई नगर में मातमी सन्नाटा पसरा है।

यह भी पढ़े : कंप्यूटर एवं पिकअप चोरी करने वाले गिरोह के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी देखें :

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: