सड़क पर वाहन लगाने को लेकर युवक की हत्या

जमशेदपुरः जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बागान में सड़क पर वाहन लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद बिरसानगर के युवक की पिटाई कर हत्या कर दी। जिसके बाद थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद सिटी एसपी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।

घटना बीते शाम को घटी, घटना के बारे में घायल मनजीत सिंह विक्की ने बताया कि वे और रिश्ते में चाचा लगने वाले 30 वर्षीय जगजीत सिंह गोलू के साथ कार से जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर टाटा मोटर्स के चेचिस वहां खड़ी होने से वह आगे नहीं जा पा रहे थे।

हॉकी बेस और डंडे से पिटाई

जिसे हटाने को लेकर वहां मौजूद युवको से बहस हो गई और फिर किसी तरह मामला शांत होने के बाद वे लोग चले गए। शाम में मनजीत अपने चाचा जगदीप को उसके घर बिरसानगर जोन नंबर 7 बाइक से छोड़ने जा रहा था तभी करमजीत सिंह करमिया, उसका पुत्र रोहित सिंह और उसका साथी आनंद सिंह मसीहा सहित 10-12 अन्य लोग उसपर हॉकी बेस बैट और डंडा से हमला कर दिया।

22Scope News

सभी लोग सबसे ज्यादा जगदीप की ही पिटाई करने लगे जिसमें जगदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन पहले थाना फिर वहां से एमजीएम ले गए लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजन जगदीप को टिनप्लेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक क्वालिफाई करने का सपना चूर, जापान ने भारत को 0-1 से हराया 

घटना के बारे में मनजीत सिंह विक्की ने यह भी बताया कि जगदीश सिंह गोलू का 1 वर्ष पूर्व आरोपियों के साथ अड्डा बाजी को लेकर विवाद हुआ था संभवत उसे लेकर ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार में सबसे बड़ा बेटा था।

एसपी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दिया भरोसा

छोटा भाई लवली सिंह का 6 माह पूर्व करंट लगने से मौत हो गई थी। दो बड़ी बहनों की शादी हो गई है। अब इसकी मौत के बाद पत्नी, एक बेटी और दो माह के पुत्र के बीच भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।

फिलहाल इस घटना के बाद काफी संख्या में परिजन और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अमित शर्मा, दीपू ओझा एवं अन्य कार्यकर्ता थाना प्रभारी पर आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाना का घेराव कर दिया।

जिसकी सूचना सिटी एसपी को होने पर वे थाना पहुंचे और परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी, इसके बाद मामला शांत हुआ। वही पत्नी और बच्चों की परवरिश के लिए सम्मानजनक उचित मुआवजा जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग की है।

Share with family and friends: