मधेपुरा काली पूजा में पहुंचे पूर्व मंत्री और राजद प्रत्याशी का युवकों ने किया विरोध, वीडियो हुआ वायरल
मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड के बालम गड़िया में आयोजित काली पूजा मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
विधायक जी से मांगा 15 वर्षों का हिसाब
समारोह के दौरान मंच पर कुछ युवाओं ने विधायक जी को घेरे रखा और उनसे *पंद्रह साल का हिसाब* मांगा। इस दौरान विधायक बेहद असहज स्थिति में नजर आए और कोई जवाब देने में असमर्थ दिखे।
बिहारी प्रतिभा पर टिपण्णी पर भड़के थे युवा
स्थानीय लोगों ने बताया कि विरोध इतना तेज था कि विधायक का हाल-बेहाल हो गए और मंच पर उनका व्यवहार तनावपूर्ण नजर आया । विरोध के कारण विधायक जी मंच से कुछ देर में ही वापस लौट गये । दरअसल मंत्री रहते बिहारी प्रतिभा पर टिपण्णी के कारण छात्रों का गुस्सा था जिसमें उन्होंने बिहारी छात्रों में प्रतिभा की कमी बताई गई थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विरोध कर रहे युवाओं और असहज विधायक की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़े : मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी छठ घाटों की तैयारियों का किया निरीक्षण
Highlights