Ranchi: राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बस्ती में सोमवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अरसद अंसारी (25) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी तौसीफ अंसारी ने अरसद के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे मारपीट और फिर गोलीबारी में बदल गई। गोली लगते ही अरसद जमीन पर गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच:
घटना की जानकारी मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद सीठियो बस्ती और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
जमीन विवाद का एंगल:
हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी तौसीफ अंसारी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। घटना के बाद बस्ती में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
Highlights
