Thursday, July 10, 2025

Related Posts

कोर्ट में जमानत लेने पहुंचा था यूट्यूबर, पुलिस ने पहले ही कर लिया गिरफ्तार…

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण की पुलिस ने ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यूट्यूबर को कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। यूट्यूबर के विरुद्ध पहले से शराब कारोबार, शराब कारोबारियों का सहयोग करने, चोरी का सामान बेचने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न तरह के 11 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार यूट्यूबर की पहचान मंदीप यादव के रूप में की गई है।

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूट्यूबर मंदीप यादव अपने एक सहयोगी संजीत कुशवाहा के साथ मिलकर बीते दिनों ब्राह्मणों के विरुद्ध विवादित टिप्पणी लिख कर एक आदापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर बैनर लगाया था। उसने गांव में ब्राह्मणों के प्रवेश पर रोक की भी बात लिखी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को वह कोर्ट में जमानत के लिए पहुंचा था जहां से पुलिस ने उसे जमानत मिलने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – छपरा में चिराग की रैली से NDA को होगा फायदा! आरा-राजगीर के बाद एक बार फिर…

मामले में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर पुलिस की विशेष नजर है। फ़िलहाल मंदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि संजीत यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि मंदीप के विरुद्ध पहले से शराब कारोबार, चोरी के सामान बेचने और सरकारी काम में बाधा समेत अन्य तरह के 11 मामले दर्ज हैं। वह यूट्यूब चैनल की आड़ में कई संगीन अपराध को अंजाम भी देता था

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   सनातन संस्कृति भारत की आत्मा है…, LS कॉलेज में राज्यपाल ने कहा…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट