यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से मिली जमानत, NSA भी हटा

मदुरैः मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप मदुरै कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही साथ उनपर लगाए गए NSA की धाराओं को भी हटा लिया गया है। फिलहाल इसके बावजूद भी मनीष कश्यप को राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि उनके खिलाफ देश के अन्य कई जगहों पर मामलें दर्ज हैं जिसके कारण अभी तक उनकी रिहाई पर संशय बना हुआ है।

जानिये क्या था पूरा मामला

मालूम हो कि करीब एक साल पहले तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ मारपीट और हिंसा के कथित विडियो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। जिसके बाद मामला बहुत गर्म हो गया था। मामला बढ़ने के बाद बिहार में अधिकारियों की एक टीम बनाकर विडियो की जांच के लिए तमिलनाडु भेजी गई।

टीम ने जब वहां जाकर जांच की तो विडियो फेक निकली। कुछ आपत्तिजनक तत्वों के द्वारा नफरत फैलाने के लिए यह फेक विडियो वायरल की गयी थी। इस फेक विडियो में मनीष कश्यप का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद तमिलनाडु के साथ-साथ बिहार में कई जगहों पर मनीष के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

जिसके बाद बिहार पुलिस के सामने मनीष ने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद इस केस को लेकर तमिलनाडु पुलिस उसे अपने साथ मदुरै ले गई थी। इस मामले के बाद तमिलनाडु पुलिस ने उस पर NSA यानि कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराओं में कार्रवाई शुरु कर दी।

जिसके बाद मनीष कश्यप ने अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मनीष के याचिका पर उनको जमानत दे दिया। इसके साथ ही उसपर लगा NSA की धाराओं को भी हटा दिया गया है।

Share with family and friends: