पटना: गुरुवार से नवरात्रि शुरू हो गया है। नवरात्रि और दुर्गा पूजा को लेकर पटना जिला में कई जगहों पर दुर्गा पूजा का पंडाल लग रहा है। इस दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने विभाग के कर्मियों और अधिकारियों की एक बैठक बुलाई।
बैठक की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि जिले में बनाई गई सभी पंडालों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। अग्निशमन विभाग पटना में कई जगहों पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान हर जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सभी पंडालों को अग्निशमन मानकों पर पंडाल निर्माण का निर्देश दिया गया है। जिस पंडाल में अग्निशमन का मानक नहीं माना जायेगा उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Congress प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Safety Standards Safety Standards Safety Standards
Safety Standards
Highlights