42.4 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

एमएस धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई जीत की राह पर

मुंबई : महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स फिर से अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर रही है.

यह धोनी का करिश्माई व्यक्तित्व ही है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को चैंपियंस

की तरह परफॉर्मेंस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मात्र 2 विकेट के

नुकसान पर 202 रन बनाए. मैच का प्रमुख आकर्षण रहा ऋतुराज गायकवाड और डेविड कोनवे की 182 रनों की पार्टनरशिप.

ऋतुराज ने छह छक्के और 6 चौके की मदद से मात्र 57 गेंदों में 99 तो कोनवे ने 4 छक्के और 8 चौकों की

मदद से मात्र 55 गेंदों में 85 नाबाद रनों की पारी खेली.

हैदराबाद की ओर से नटराजन को दोनों विकेट मिला. बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 39,

कप्तान विलियमसन ने 47 और निकोलस पूरण ने 64 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के

नुकसान पर 189 रन ही बना सकी और मैच 13 रन से हार गई. मुकेश चौधरी ने जबरदस्त गेंदबाजी की

और 4 विकेट हासिल किए. ऋतुराज गायकवाड मैन ऑफ द मैच बने.

एक बार फिर काम किया महेंद्र सिंह धोनी का जादू

रिपोर्ट : प्रोजेश दास

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles