रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में हल्का सुधार देखने को मिला है। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में मामूली हलचल दर्ज की गई है, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। मंत्री पिछले छह दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
रामदास सोरेन को 2 अगस्त को घोड़ाबांधा स्थित आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था। मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अचेत अवस्था में हैं। गुरुवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार दिल्ली पहुंचकर मंत्री का हाल जानने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल पाड़ेंगी ने बताया कि यदि स्थिति अनुकूल रही, तो शनिवार को एपनिया टेस्ट किया जाएगा, जिससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता का आकलन किया जा सकेगा।