Saturday, September 27, 2025

Related Posts

नवादा में लू का कहर

नवादा: जिले में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. लू की चपेट में आने से दो दिनों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सदर अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिए जाने के कारण कई लोगों की रजिस्टर में एंट्री नहीं हो सकी है. शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. रजिस्टर में एंट्री नहीं होने और पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं डॉक्टर के द्वारा मात्र 4 लोगों की ही पुष्टि की जा रही है. रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी में रहे डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि मेरे ड्यूटी के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं लू से मौत की घटनाओं ने 2019 की याद ताजा करा दी है.

7 11 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इसे भी पढ़ेंः हीटवेव की चपेट में बिहार, मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, 3 की मौत

शुक्रवार को नरहट प्रखंड के अबगिल गांव की उर्मिला देवी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतका के परिजनों के मुताबिक वह दोपहर में घर के बाहर चापाकल पर नहा रही थी. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें नरहट पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी महिला को विम्स पावापुरी के लिए रेफर कर दिया गया.जब तक परिजन एम्बुलेंस की व्यवस्था करते, तबतक महिला ने दम तोड़ दिया. इसी प्रकार शुक्रवार को करीब सात लोगों की मौत हो गई. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इसके पहले गुरुवार को भी 20 लोगों की मौतें हुईं है.

अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा

जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. लू के थपेड़ों से परेशान लोग बीमार पड़ रहे हैं. तेज बुखार, उल्टी, लूज मोशन की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. फिलहाल प्रतिदिन अकेले सदर अस्पताल में 400 से अधिक लोग इन शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं. निजी क्लीनिक में भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.

पौ फटते ही सूरज उगल रहा आग

जिले में गर्मी का सितम जारी है. आलम यह है कि पौ फटते ही सूरज आग उगल रहा है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लू बहने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. नवादा सदर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार ने कहा है कि भीषण गर्मी व लू से अब तक सदर अस्पताल में हमारे ड्यूटी के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है. दो ब्रॉट डेड आए थे और इलाज के दौरान ही दो मौत हो गई है. इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया की कुल अब तक 15 लोगो को लू लगा है. जिसे लू वार्ड में इलाज चल रहा है. और दो लोगों की मृत्यु हो गई है. गोबिंदपुर थाना के सदिमा देवी और मुफासिल थाना के देदौर गांव के महताबिया देवी की मृत्यु हो गई है.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe