रांची: राजधानी रांची में बिजली चोरी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। बिजली विभाग ने एक दिन के अभियान में 31 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी पर विभिन्न थानों में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
यह अभियान शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया गया था, जिसमें सुखदेव नगर, अपर बाजार, कोकर बरियातू, डोरंडा, जगन्नाथपुर और लालपुर जैसे क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल थे। बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन यह सिर्फ खानापूरी तक सीमित रहता है। अभियान के दौरान दर्जनों नए मामले सामने आते हैं, लेकिन विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।
बिजली विभाग को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है, जिसका असर सीधे तौर पर उपभोक्ताओं पर पड़ता है। पकड़े गए लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा, ताकि चोरी की इस आदत को रोका जा सके।
विभाग का कहना है कि अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन यह दावा अब तक सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा है। राजधानी के किसी भी इलाके में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है कि बिजली चोरी का यह खेल बदस्तूर जारी है। हालांकि कई बार सचिव ने इस मुद्दे पर एक्शन लिया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
अगर विभाग अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर नहीं हुआ, तो रांची में बिजली चोरी पर पूरी तरह से काबू पाना मुश्किल हो सकता है।