Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है। दोपहर 3 बजे तक 46.4 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दोपहर 1 बजे तक 33.16 फीसदी वोटिंग हुई थी। 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर ही हुआ था।
Highlights
Delhi Assembly Election: 70 सीटों पर मतदान जारी
बता दें कि, राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
बता दें कि, आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है तो वहीं बीजेपी-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दोजहद में है। बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है। वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है।
Delhi Assembly Election: मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा
बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।