मैट्रिक और इंटर के समान मान्य होगा आइटीआइ का सर्टिफिकेट

रांचीः राज्य में आइटीआइ करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब राज्य से आइटीआइ करने वालो को मैट्रिक और इंटर के समान मान्यता दी जाने वाली है। इसको लेकर श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ें-शादी की खुशी गम में बदला, सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत 

विभाग के अनुसार राज्य में 8वीं पास कर आइटीआइ में एडमिशन लेने वालों छात्रों को 10वीं की और मैट्रिक के बाद एडमिशन लेने वाले छात्रों को दो साल की पढ़ाई के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट को इंटर के समान मान्यता दी जाएगी।

कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

मैट्रिक और इंटर के समान मान्य होगा आइटीआइ का सर्टिफिकेट
मैट्रिक और इंटर के समान मान्य होगा आइटीआइ का सर्टिफिकेट

श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के इस प्रस्ताव के बाद इसके लिए झारखंड एकेडिमिक काउंसिल (JAC) इसकी परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी में लेने के लिए सहमत हो गई है। इससे संबंधित पत्र जल्द ही JAC विभाग को भेज देगी। इसके बाद सरकार इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखेगी।

Share with family and friends: