रांची: रांची जिले में 150 देशी और कंपोजिट शराब दुकानों की ई-लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक 8 अगस्त की सुबह 11 बजे से 20 अगस्त की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन https://exiselottery.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा।
आवेदन शुल्क और संबंधित दुकान के लिए निर्धारित धनराशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस के जरिए किया जा सकेगा। यह भुगतान 20 अगस्त को रात 11:59 बजे तक विभाग के खाते में पहुंचना जरूरी है, अन्यथा आवेदक ई-लॉटरी में भाग नहीं ले सकेगा।
आवेदकों की सुविधा के लिए रांची जिले में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है, जिससे जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 8252323963 और 9006273990 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ई-लॉटरी की प्रक्रिया 20 अगस्त को सुबह 11 बजे कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के माध्यम से शुरू होगी। इसका ऑनलाइन प्रसारण विभाग की वेबसाइट https://exiselottery.jharkhand.gov.in और रांची जिला के एनआईसी पोर्टल ranchi.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही, जिला समाहरणालय में भी ई-लॉटरी का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।