कटिहार : बिहार के कटिहार जिले से एक खबर है। जहां प्रमोशन हुए सभी पुलिस कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि कटिहार जिले में कार्यरत कुल 100 पुलिस कर्मियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रमोशन कर दिया गया है। इस मौके पर एसपी कार्यालय में प्रमोशन हुए सभी पुलिस कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसपी जितेंद्र कुमार के द्वारा प्रमोशन हुए सभी पुलिसकर्मियों को स्टार और बैच पहनाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया। साथ ही एसपी ने उन्हें नई जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की भरपूर सीख भी दिया।वहीं एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार जिले में कार्यरत बेहतर तरीके से काम करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया गया है। मौके पर एसपी जितेंद्र कुमार ने सभी प्रमोशन प्राप्त किए पुलिसकर्मियों को शुभकामना देते हुए पुलिस सेवा के क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य करने की अपील की है।
तौकीर रजा की रिपोर्ट