मुजफ्फरपुर : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के बिहार-झारखंड के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के निगरानी में मुजफ्फरपुर ड्रग्स डिस्पोजल सेंटर पर 11 सौ केजी ड्रग्स का निपटारा किया गया। जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने जानकारी दिया कि गृह मंत्रालय की इस पहल को सशक्त बनाते हुए एनसीबी ने टन ड्रग्स का निपटारा किया। डायरेक्टर ने कहा कि यह कदम समाज को नशा मुक्त बनाने और युवाओं को भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा है कि ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रग्स फ्री इंडिया के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने, रक्षित तस्करी पर रोक लगाने और समाज को जागरूक करने पर बल दिया है।
यह भी पढ़े : पटना के नॉमी कॉलेज के हॉस्टल में चल रही थी शराब पार्टी, चार छात्र गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट