Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत

Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव के पास उस समय हुआ, जब एक बोलेरो गाड़ी, जिसमें 15 लोग सवार थे, दर्शन के लिए जाते समय नहर में जा गिरी।

Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी लोग भारी बारिश के बीच किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए निकले थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और नहर में पलट गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

वहीं घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!”

Road Accident: प्रशासन ने शुरू किया राहत व बचाव कार्य

जिला प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। नहर से सभी शवों को निकाल लिया गया है, और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर इलाके में शोक का माहौल है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe