Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास की जयंती पर टाटा मोटर्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 12 टीमें ले रही हैं हिस्सा

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवं टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा दो दिवसीय यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को किया गया है. टूर्नामेंट में टाटा ग्रुप की कंपनियों के यूनियन की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गोपेश्वर लाल की जयंती पर प्रत्येक वर्ष वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता है. इसका आयोजन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की अध्यक्षता में किया गया.

टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने मजदूर नेता स्व. गोपेश्वर लाल दास की तस्वीर पर माल्यार्पण व प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 12 प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से टीम भावना को बल मिलता है.

उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर फाइनेंस हेड राजेश मंडल, एचआर हेड पी. श्रीनिवासन, ईआर एंड सीएसआर हेड दीपक कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी हेड वीएन सिंह, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह, यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि हर वर्ष स्व. गोपेश्वर लाल दास की जयंती के अवसर पर यह आयोजन किया जाता है. कंपनियों के कर्मचारियों में आपसी ताल मेल को बढ़ाने में इस तरह के खेल काफी मददगार होते हैं.

रिपोर्ट : लाला जब़ी

काम जारी रखने पर अड़ा मजदूर तो लाठी-डंडे से पीटने लगे साथी

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe