चंपारण: मिड डे मिल खाने से 125 बच्चे पड़े बीमार – बड़ी खबर प्रखंड बगहा दो के नरवल बरवल पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आज मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 125 बच्चे बीमार पड़ गए।

मिड डे मिल भोजन खाने से 125 बच्चे पड़े बीमार
जिन्हें बगहा एक पीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल से आये एम्बुलेंस द्वारा सभी बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां बच्चो के पहुंचते हीं पहले से उपाधीक्षक डॉ.केबीएन सिंह के नेतृत्व में तैयार मेडिकल टीम ने त्वरित बच्चो का इलाज करना शुरू कर दिया गया।
Highlights















