Saturday, July 12, 2025

Related Posts

दिया हुआ कर्ज का पैसा मांगा वापस तो पिता पुत्र ने ट्रैक्टर…

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में उधार के पैसे मांगने पर कर्जदार ने बेटे के साथ मिल कर पहले कुदाल से मार कर घायल किया फिर ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना पश्चिम चंपारण के सिरिसिया थाना क्षेत्र के बाबु टोला गरभुआ की है जहां कर्ज के पैसे मांगने पर पिता पुत्र ने मिल कर एक व्यक्ति की पहले कुदाल से पिटाई कर दी और फिर ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचल दिया।

घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान स्थानीय हृदय मिश्रा के रूप में की गई। मामले में परिजनों ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश यादव के यहां 14 लाख रूपये बकाया था। मृतक रविवार को भी पैसे मांगने पहुंचे थे तभी उसने अपने बेटे विशाल यादव के साथ मिल कर उनकी पिटाई की और फिर ट्रैक्टर से कुचल दिया। आनन फानन में उन्हें बेतिया के जीएमसीएच पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़ें – चिराग ने विपक्ष को कहा ‘साथ आइये और…’, लॉ एंड ऑर्डर पर भी उठाया सवाल….

मौत के बाद परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने से मना किया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जमकर अस्पताल परिसर में ही बवाल काटा। मौके पर पहुंचे डीएसपी विवेक दीप के कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराया।  वही डीएसपी विवेक दीप ने कहा कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।  गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं व्यक्ति की मौत से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  पुलिस की एक न चली और उपद्रवियों ने कर दिया बवाल, जम कर की पत्थरबाजी…

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट