Jamshedpur-एनआईटी जमशेदपुर दीक्षांत समारोह – आज भारत में जॉब क्रिएटर की आवश्यकता है,
Highlights
नए इन्नोवेटिव आइडिया के साथ छात्र आने वाले सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहें. आने वाले अगले 20 वर्षों को
देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू करें. यह बातें टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ले एनआईटी कॉलेज
में आयोजित 12 वे दीक्षांत समारोह के मौके पर कही.
एनआईटी जमशेदपुर दीक्षांत समारोह – जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बने – टीवी नरेंद्रन
सरायकेला जिले आदित्यपुर स्थित एनआईटी, जमशेदपुर (NIT Jamshedpur) परिसर स्थित जिमखाना में
12 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील
के एमडी सीईओ टीवी नरेंद्रन (MD and CEO T V Narendran) ,
आर एस बी ग्रुप के चेयरमैन आरके बेहरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.
दीक्षांत समारोह में कुल 1037 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी गई,
जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 643, पोस्ट ग्रेजुएट के 366
और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल रहे.
दीक्षांत समारोह में कुल 671 छात्र शामिल हुए.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ,
एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा ग्लोबल लेवल पर आप बदलाव लाकर
भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है.
आज विश्व की इकोनॉमी रसिया और यूक्रेन के वार की वजह से डगमगाई है.
ऐसे में आपको खुद को खड़ा करना है.
आनेवाला 30 वर्ष महत्वपूर्ण है विश्व के लिए,
इसमें हमारी टेक्नोलॉजी ही हमें आगे रख सकती है.