पटना : ICMR –राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMRI) पटना में आज देशरतन डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के साथ संस्थान का 62वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। वैज्ञानिक समुदाय, छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी और संस्थान द्वारा जनस्वास्थ्य शोध में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर शामिल हुए
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आरएमआरआई ने पिछले छह दशकों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने संस्थान में संचालित विषाणु विज्ञान, वेक्टर बायोलॉजी और अन्य शोध परियोजनाओं की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
RMRI उभरती संक्रामक बीमारियों, कुपोषण, मलेरिया, काला-आजार व अन्य जनस्वास्थ्य चुनौतियों पर उच्चस्तरीय शोध कर रहा है
संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्ण पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि आरएमआरआई उभरती संक्रामक बीमारियों, कुपोषण, मलेरिया, काला-आजार व अन्य जनस्वास्थ्य चुनौतियों पर उच्चस्तरीय शोध कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान ‘वन हेल्थ’ मॉडल की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद उत्कृष्ट शोध पुरस्कार से प्रोफेसर (डॉ.) मिताली सर्देशमुख को सम्मानित किया गया। उन्हें चिकित्सा विज्ञान और बुनियादी अनुसंधान में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन, शोध प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए
इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन, शोध प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आरएमआरआई के वैज्ञानिकों ने पिछले वर्ष की प्रमुख शोध उपलब्धियों को प्रस्तुत किया, जिनमें विषाणु विज्ञान, वेक्टर नियंत्रण और स्वास्थ्य अनुसंधान में नई प्रगति शामिल रही। आईसीएमआर-आरएमआरआई की स्थापना वर्ष 1963 में हुई थी और तब से यह देश के अग्रणी स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थानों में शामिल है। संस्थान ने काला-आजार उन्मूलन, महामारी रोकथाम और जनस्वास्थ्य नीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह भी पढ़े : विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, अध्यक्ष, सभापति व सीएम मौजूद
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights
