Saturday, August 2, 2025

Related Posts

15 वर्ष पहले जंगलराज था तो आज क्या है? औरंगाबाद सांसद ने कहा ‘आज हर दिन…’

गयाजी: गया जिले के डोभी प्रखंड स्थित सिंह पोखर गांव निवासी बलिराम यादव का 32वां शहादत दिवस डोभी के जयराम गिरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्व बलिराम यादव के भाई सह शेरघाटी विधानसभा के राजद नेता सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ भगत यादव के नेतृत्व में किया गया ।शहादत दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद लोकसभा के सांसद अभय कुशवाहा एवं शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल डोभी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी सहित राजद एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

उपस्थित लोगों ने शहीद बलिराम यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि बलिराम यादव एक अच्छे विचार के समाजसेवी थे जिनकी हत्या 32 साल पूर्व कर दी गई थी। आज उनकी शहादत दिवस पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित किया और उन्हें नमन किया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों ने 15 साल पूर्व के राज्य को जंगल राज कहते हैं हम उन लोग से पूछना चाहते हैं कि आज जो बिहार में प्रतिदिन कहीं ना कहीं हत्याएं एवं अन्य घटनाएं घट रही है तो उसे क्या कहेंगे।

15 वर्ष पहले जंगलराज था तो आज क्या है? औरंगाबाद सांसद ने कहा 'आज हर दिन...'

यह भी पढ़ें – पैसे के बल पर नहीं होती राजनीति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘हमारी पार्टी…’

उन्होंने कहा कि आज भी एक जगह एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है आज सुशासन की सरकार क्या कर रही है। वहीं सांसद अभय कुशवाहा ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की आने वाले चुनाव में हो सके की सरकार सभी चुनाव एक फेज में ही कराने का प्रयास करेगी। वही एनडीए समर्थन उम्मीदवारों को मदद करेगी और विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों को तंग भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हो सके की आने वाले चुनाव में हम लोग के कार्यकर्ता और उम्मीदवारों को तंग किया जा जाएगा लेकिन जनता मालिक है सब जानती है समझदार है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   सपनों के सौदागर निकले पप्पू यादव, पूर्व सांसद ने एक वर्ष के कार्यकाल को बताया…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe