Monday, August 4, 2025

Related Posts

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखिए पूरी रिपोर्ट

Patna– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है.

पूर्वी चंपारण के चकिया-केसरिया सत्तरघाट पथ के लिए भू अर्जन, रिवर ट्रेनिंग कार्य, गाइड बांध निर्माण,

उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य और अतिरिक्त वाटर वे का निर्माण कार्य के लिए चार

अरब 48 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है.

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क योजना के अंतर्गत औरंगाबाद, बांका और गया में 11 सड़क पुल-पुलिया

के लिए 265 करोड़ 36 लाख 16 हजार की स्वीकृति दी गई है.

बिहार कैबिनेट में SAP में कार्यरत भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए कुल स्वीकृत 17000 हजार

की अनुबंध अवधि 2021-22 के लिए विस्तारित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. गैर परिवहन वाहनों

को स्क्रैप किए जाने पर मोटर वाहन कर में 25 फीसदी की छूट और परिवहन वाहनों को स्क्रैप किए जाने

पर मोटर वाहन कर में 15% की छूट दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

इस यथास्थिति लागू करते हुए निबंधन प्राधिकार एवं अपीलीय प्राधिकार को विनिर्दिष्ट करने की स्वीकृति दी गई है.

सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभुक के कॉमन डाटाबेस तैयार करने के लिए

आधार नंबर प्रमाणिक कॉमन सोशल रजिस्ट्री पोर्टल के विकास, क्रियान्वयन तथा आगे की कार्रवाई

करने के लिए वित्त विभाग को प्राधिकृत किया गया है.

बिहार कृषि सेवा के धर्मवीर पांडे को अनिवार्य सेवानिवृति 

सामान्य प्रशासन विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव विमलेश कुमार झा को 1 वर्ष या नियमित प्रोन्नति होने

तक तक जो भी पहले हो के लिए नियुक्त किया गया है.

बिहार कृषि सेवा के धर्मवीर पांडे को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित प्रमाणित

आरोप में सेवा से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है.

पटना हाई कोर्ट द्वारा सीडब्ल्यूजेसी में पारित आदेश के अनुपालन में विभिन्न बोर्ड-निगम से वर्ष 2000 और 2002

की अवधि में कोषागारों में प्रतिनियुक्त 18 कर्मियों में से और समायोजित 9 कर्मियों को उनके अंतिम कार्य दिवस की

तिथि को समायोजित करते हुए सभी 18 कर्मियों को पेंशन एवं सेवानिवृत्ति लाभ की स्वीकृति हेतु

बोर्ड-निगम की सेवा अवधि जोड़ने की स्वीकृति दी गई है .

बिहार के सरकारी सेवकों के आश्रित माता-पिता को पारिवारिक पेंशन की अहर्ता के लिए आयु सीमा को

उनकी पारिवारिक पेंशन की अनुमान्यता की तिथि को लागू न्यूनतम पारिवारिक पेंशन एवं उस

पर महंगाई भत्ता के जोड़ के रूप में निर्धारित किए जाने की स्वीकृति दी गई है.

कोविड संक्रमण के समय मास्क उपलब्ध करवाने के लिए जीविका को 51 करोड़ 76 लाख 52 हजार की स्वीकृति

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सभी सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में कक्षा आरंभ

करने के पूर्व 2-2 मास्क जीविका द्वारा उपलब्ध कराया गया था .

जिसके भुगतान के लिए 51 करोड़ 76 लाख 52 हजार की स्वीकृति बिहार आकस्मिकता निधि से दी गयी.

सीडीपीओ कविता कुमारी को सेवा से बर्खास्तगी की स्वीकृति

सीडीपीओ कविता कुमारी को सेवा से बर्खास्तगी का दंड दिया गया है.

बिहार के चिन्हित 2803 प्रारंभिक विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराने के लिए 99 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति

एवं विमुक्ति की मंजूरी मिली है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार के नगर निकायों के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा पेशाकर मद में पूर्व में कटौती

की संचित राशि ₹73 करोड़ 95 लाख  40 हजार रू सहायक अनुदान के रूप में राज्य के नगर निकायों के

बीच जनसंख्या के आधार पर व्यय करने की स्वीकृति दी गई है.

लक्ष्मण झा को कार्य हित में सेवानिवृत्ति 31 जनवरी 2022 से अगले 1 साल तक संविदा के आधार

पर अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण योजना एवं मॉनिटरिंग के पद पर नियोजित किए जाने की स्वीकृति दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर बिहार राज्य बनाम महेंद्र कुमार मिश्रा एवं अन्य में पारित न्यायादेश के अनुपालन

में विभिन्न बोर्ड-निगम से कोषागार एवं भविष्य निधि कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के फलस्वरूप

संबंधित कर्मियों को बकाया भुगतान के लिए कुल ₹90 करोड़ बिहार आकस्मिकता निधि से स्वीकृति दी गई है.

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2016 के तहत विश्वविद्यालय के कार्यकलापों को सुचारू

संचालन के लिए प्रथम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिनियम -2020 की स्वीकृति दी गई है

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe